किसी भी देश के सिक्के उसके इतिहास का एक दर्पण की तरह होते हैं. लोग पुराने सिक्कों को जमा करना का शौक रखते हैं. इसी के चलते इन पुराने सिक्कों के बंद होने के बाद भी बाजार में इनकी कीमत काफी ज्यादा रहती है. बेहद महंगे दामों पर ये खरीदे और बेचे जाते हैं.

हरिद्वार के करण सिंह के पास राम दरबार वाला सिक्का है. उनका दावा है कि इस सिक्के की एक करोड़ रूपये की बोली लग चुकी है. करण पिछले 20 साल से पीढ़ी दर पीढ़ी पुराने सिक्कों का व्यवसाय कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास चांदी, तांबे, पीतल समेत कई तरह की धातु में बने सिक्के मौजूद हैं. जो मुग़ल काल से लेकर ब्रिटिश शासन तक की झलक दिखाते हैं.

राम दरबार नाम से एक सिक्का काफी मशहूर है, जिसकी कीमत पुराने सिक्कों के बाजार में लाखों और करोड़ों में बताई जाती है. करण सिंह का दावा है कि उनके पास भी इस सिक्के के लिए 50 लाख और एक करोड़ रूपये तक के ऑफर आए थे. लेकिन उस समय किसी वजह से उन्होंने नहीं बेचा.

पुराने सिक्कों के बाजार में मांग ज्यादा और सप्लाई कम होने की वजह से नकली सिक्कों का चलन भी बढ़ा है. ऐसे में पुराने सिक्के खरीदने वाले लोगों के लिए उसकी जांच-परख करना जरुरी हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here