यूपी में इस समय कानून का राज किस कदर गायब है कि यहां पर होने वाली रोज की घटनाओं के पता लगाया जा सकता है. प्रत्येक दिन ह’त्या, लू’ट जैसी घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है. आला अफसर से लेकर भाजपा के विधायक और मंत्री इस मामले में कुछ भी कहने से बचते हैं. इस मामले में भी इस कुछ ऐसा ही दिखाई दिया. भाजपा सरकार में मौजूदा मंत्री अजीत पाल भी मौके पर नहीं पहुंचे.

रविवार शाम को औरेय्या में एक घटना हुई. जिसमें ट्रैवल एजेंसी को गो’लियों का शिकार बनाया गया. पत्नी की ओर से दी गई तहरीर में व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा न कर पाने के कारण दूसरे ट्रैवल एजेंसी के लोगों ने उनको शिकार बनाया.

पत्नी ने दी गई तहरीर में बताया है कि वह मुं. सत्तेशवर चौराहा के पास थाना व जिला औरेय्या की रहने वाली है. उनके अनुसार उनके पति घर में ही ट्रैवल एजेंसी की काम करते हैं. इसके अलावा कई और वहां पर ट्रैवल एजेंसी मौजूद हैं. तथा कुछ दूरी पर प्रंमोद चौबे, रजोल दीक्षित भी एजेंसी खोले हुए हैं. पिछले कई दिनों से ये लोग एजेंसी को बंद करने की ध’मकी दे रहे थे. इस दौरान कई बार इन लोगों ने गा’ली ग’लौच की.

कहा कि 12 अक्टूबर को शाम लगभग 7 बजकर 30 मिट पर ये लोग एक बार फिर से आए. उक्त समय मेरे पति टिकट काट रहे थे. इस दौरान अंशुल चौबे, प्रमोद चौबे व रजोल दीक्षित व उनका पुत्र शिवा दीक्षित व उनके साथ सर्वेश शुक्ला आए और आते ही गा’ली ग’लौच करने लगे, कहा कि अभी तक एजेंसी को बं’द नहीं किया, तेरे चक्कर में मेरी बहुत नुक’सान हो रहा है.

सभी लोग अपने हाथों में तमं’चे लिए हुए थे, इस दौरान प्रमोद चौबे ने तमं’चा निकाला और मेरे पति के कन’पटी पर लगा दिया. मेरे पति इस कृ्त्य को देखकर ड़’र गए और उन्होंने रोकने की कोशिश की. अंशुल चौबे ने अपना तमं’चा निकालकर पति के सी’ने में गो’ली मा’र दी. जिससे वह अचेत होकर वहीं पर गिर पड़े. जब लोगों ने देखा तो उनकी ओर भागे तब-तक वह वहां से फरार हो चुके थे.

तत्काल ही उनको वहीं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हाल’त गं’भीर होने के चलते है’लट रेफर कर दिया गया जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here