image credit-getty

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान रामपुर के किला मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रो पड़े और वहां पर मौजूद लोगों से पूछा कि आखिर मेरी खता क्या है. सिर्फ इतनी कि तुम्हारे बच्चों के हाथ में कलम दी. इस दौरान लोगों से कहा कि आप लोग मेरी आवाज को ताकत दो.

गौरतलब है कि आजम खान पर कुल 84 मुक’दमें दर्ज हो चुके हैं. और कई मामलों में अभी भी जांच चल रही है. हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान को इन मामलों में बड़ा राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज 29 मुक’दमों में रोक लगा दी थी.

image credit-getty

आजम खान ने रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना की थी, उनके बेटे भी कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए हैं. यूपी पुलिस ने जौहर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में छा’पा मारा था. गौरतलब है कि यूपी में 21 अक्टूबर को कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. आजम खान के रामपुर से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई थी. रामपुर से सपा ने आजम खान की पत्नी  तजीन फातिमा को उम्मीदवार बनाया है.

रामपुर सीट जो कि समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. एक बार फिर गढ़ को बचाने के लिए आजम खान के कंधो पर जिम्मेदारी आ गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here