
रामपुर में आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ी जया प्रदा ने एक बार फिर से उपचुनाव में आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा प्रत्याशी भारत भीषण के समर्थन में उतरी जया प्रदा ने चुनावी सभा में आजम खान के खिलाफ खूब जुबानी हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजम खान को औरतों के आंसुओं की स’जा मिल रही है.
कहा कि अल्लाह की लाठी में आवाज नहीं होती है, उन्होंने जो सत्ता के रहते हुए लोगों के साथ जु’ल्म किए है, उनका अब हिसाब किया जा रहा है. गौरतलब है कि जया प्रदा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रामपुर की चपटा कालोनी और तोपखाना गेट के पास जनसभआएं की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब आजम खान आंसू बहा रहा है तो अखबारों में बड़ा-बड़ा छापा जा रहा है.

लेकिन जब हम आंसू बहा रहे थे, यहां के गरीब परिवार, बूढी मां आंसू बहा रही थी, तब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजम खान ने सत्ता में रहते हुए किसी भी महिला को सम्मान नहीं दिया.
कहा कि मेरी आजम खान से कोई नारजागी नहीं हैं, मैं आज भी आजम खान को अपना भाई मानती हूं लेकिन उन्हें भी मुझे बहन मानना होगा, इसके साथ ही मेरी इज्जत करनी होगी. आज रामपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा भी है, इस दौरान जया प्रदा भी मौजूद रहेंगी.