image credit-getty

केंद्रीय मंत्री एव लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान की सोमवार को तबियत बिगड़़ गई. उनकी तबियत बिगड़ने के कारण राजधानी दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. पासवान सुबर रुटीन चेकअप के लिए आए थे, इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहे थे, इसके पहले उनके बीमार होने की कोई खबर नहीं थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डाक्टर्स की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

image credit-getty

गौरतलब है कि बीते बुधवार को पासवान बिहार में बाढ़, जलभराव की स्थिति को जानने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे. जहां लोगों ने उनका घे’राव कर लिया. पासवान पिछले 32 सालों में 11 बार चुनाव लड़े चुके हैं.

पासवान मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं, उन्हें राजनीति में मौसम वैज्ञानिक के तौर पर भी जाना जाता है. बिहार से ताल्लुकात रखने वाले पासवान ने इस बार का आम चुनाव नहीं लड़ा था, वह मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद हैं. उनके बेट चिराग पासवान वर्तमान में सांसद हैं. इस समय समूचा बिहार बाढ़ की चपेट में हैं. हालांकि धीरे-धीरे सबकुछ सामान्य हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here