image credit-getty

झारखंड़ विधानसभा चुनाव का शुक्रवार शाम चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेस कर चुनावी तारीखों का एलान कर सकता है. चुनाव आयोग झारखंड में दो या तीन चरणों में चुनाव कराने के लिए सोच रहा है. हालांकि विपक्षी दलों ने चुनाव को एक फेज में ही कराने की मांग की है. जबकि सत्ताधारी दल ने इस चुनाव को तीन फेज में कराने की मांग की है. पिछली बार झारखंड में पांच चरण में चुनावों को संपन्न कराया गया था.

झारखंड़ की कुल 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. जो इस समय विधानसभा चल रही है उसका कार्यकाल 5 जनवरी 2020 तक का ही है, इससे पहले ही चुनाव आयोग को विधानसभा चुनाव संपन्न कराकर नई सरकार का गठन करा लेना है, इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियों को पूरा कर लिया है.


गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों के समर्थन की जरुरत होती है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं आजसू को पांच सीटें मिली थी, बाद में झारखंड़ विकास मोर्चा के भी 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

इसके बाद बीजेपी विधायकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई थी. विपक्षी दलों की बात की जाए तो जेएमएम को 19, जेवीए को 8 और कांग्रेस को 6 सीटों पर ही जीत मिली थी. वह 6 अन्य सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा रहा था.

पिछली बार बीजेपी, आजसू और एलजेपी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, लेकिन विपक्षी पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. इस बार जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन कर चुनाव लड़’ने की तैयारी में हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here