बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से प्रचार का शोर थम गया है. पहले चरण में 71 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा. प्रथम चरण के मतदान से पहले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा करते हुए कहा है कि महागठबंधन बिहार में 150 से अधिक सीटें जीतेगा.

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि सरकार बनने के बाद बिहार में हुए सभी घोटालों की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. नितीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब टायर्ड और रिटायर्ड नेतृत्व बदलना चाहती है.

सुरजेवाला ने कहा कि बिहार अब नई ऊर्जा, नई उमंग के साथ आगे बढ़ना चाहता है. जनता अब जुमलों और झूठे वादों से थक चुकी है. महागठबंधन 150 से अधिक सीटें जीतेगा. बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है.

पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी दिन ये तय हो जाएगा कि बिहार की जनता ने किसे कितनी सीटें जिताई हैं और कौन मुख्यमंत्री बनेगा. महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव और एनडीए की ओर से नितीश कुमार मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here