हरियाणा के फरीदाबाद शहर में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. थाने के मालखाने से 29 हजार लीटर शराब बोतलों व कंटेनरों से गायब मिली है. पुलिस कह रही है ये काम चूहों ने किया है. यही नहीं चूहों ने शराब के साथ-साथ गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों के डिब्बे व पोटली भी कुतर दिए हैं.

दरअसल, एक साल बाद शहर के सभी थानों में जब्त शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस से आंकड़ा जुटाया जा रहा था. आंकड़ों के मुताबिक बीते साल सभी थानों ने करीब 53,473 लीटर देसी शराब, 29,995 लीटर अंग्रेजी शराब, 2804 कैन बियर व 805 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी. यह सभी शराब शहर के सभी थानों में दर्ज 824 मुकदमों के तहत जब्त की गयी थी.

824 मुकदमों में से 49 मामलों में अदालत अपना फैसला सुना चुकी है. ऐसे में पुलिस इसी महीने 982 लीटर देसी शराब, 1169 अंग्रेजी शराब व 30 बियर के कैन नष्ट करेगी. इसे नष्ट करने के लिए पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी. समिति में दो अन्य अधिकारी व गणमान्य लोगों को शामिल किया जाएगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चूहों ने सबसे ज्यादा देसी शराब की बोतलों को काटा है. इसकी वजह है कि देसी शराब की बोतलें प्लास्टिक की होती हैं. वहीं कच्ची शराब को भी प्लास्टिक के कंटेनर में रखा जाता है. आंकड़ों की माने तो चूहों ने देसी व कच्ची शराब मिलकर करीब 20 हजार लीटर शराब डकार ली है. 9 हजार लीटर अंग्रेजी शराब की बोतलों के ढक्कन काटकर जब्त करदी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here