भारत और पाकिस्तान के बीच अधिकतर समय रिश्ते तनावपूर्ण ही बने रहते हैं. आएदिन दोनों देशों की ओर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी होती रहती है. कभी कभी तो सभी तरह के संबंध विच्छेद करने की भी बात उठ जाती है. इन सबके बीच हाल ही में पाकिस्तान ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

दरअस्ल पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एक भारतीय विमान को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया. इस विमान में 150 यात्री सवार थे. पाकिस्तान के इस कदम की तारीफ भारतीय अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी की है. रवीना ने ट्वीट करते हुए कहा जब मानवता, सियासत से जीत गई.

बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के चोर इलाके में भारतीय विमान का असामान्य मौसमी स्थितियों से सामना हुआ. विमान में 150 यात्री सवार थे. विमान बृहस्पतिवार को कराची क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था तभी विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और लगभग उसी वक्त वह 36 हजार फीट की ऊंचाई से गिरकर अचानक 34 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया.

इसके बाद पायलट ने आपात प्रोटोकॉल जारी किया और पास के स्टेशनों को खतरे की सूचना दी. पाकिस्तान के हवाई यातायात नियंत्रक ने भारतीय पायलट की चेतावनी पर तुरंत प्रतिक्रिया की और आसपास के क्षेत्र में विमान को शेष यात्रा के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घने हवाई यातायात के माध्यम से निर्देशित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here