क्रिकेट मैदान पर अपनी मौजूदगी से विरोधी टीम में ख़ौफ़ पैदा करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा बेहद लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीते हैं. क्रिकेट मैदान पर स्टाइलिश नज़र आने वाले जडेजा निजी जीवन में भी उसी अंदाज में रहते हैं. जडेजा के पास करोड़ों का बंगला है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. इसके अलावा कई लग्ज़री गाड़ियाँ भी हैं. जडेजा के घर में एंटर करते ही मेहमानों को शाही घराने का अहसास होने लगता है.

जडेजा अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. जडेजा की पत्नी एक नेता है और वह इस वक्त गुजरात के जामनगर से विधायक हैं. दोनों की एक बेटी है, जिसका जन्म साल 2017 में हुआ था. जडेजा ने रिवाबा से साल 2016 में शादी की थी.

जडेजा का आलीशान शाही महल 

जामनगर स्थित जडेजा का चार फ़्लोर वाला बंगला किसी शाही महल से काम नहीं है. जडेजा का यह घर बेहद शानदार और खूबसूरत है. बंगले में बड़े-बड़े दरवाज़े, पुराने बेशक़ीमती फ़र्नीचर और झूमर शानदार हैं. घर के अंदर का इंटीरियर और सजावट बस देखते ही बनती है. सोपीस पर नज़रें टिक जाती हैं. रविंद्र जडेजा अक्सर घर के अंदर की अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. जिनमें उनका शाही अंदाज साफ़ तौर पर झलकता है.

ये भी देखें 
       जमीन के अंदर से सर्दियों में पानी गर्म और गर्मियों में ठंडा कैसे निकलता है?
       भारत में सबसे ज्यादा पानी कहां बरसता है?
       ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन को क्यों हिलाता है?

बंगले के अंदर काफ़ी बड़ा डाइनिंग एरिया है. जडेजा राजपूत घराने से ताल्लुक़ रखते हैं. यही वजह है कि उनकी लाइफ़स्टाइल शाही जैसी है. मैदान पर भी जब जडेजा अपना शतक पूरा करते हैं तो वह इसका जश्न भी अपने राजपूताना अंदाज में मनाते हैं. जडेजा बैठ को हवा में तलवार की तरह लहराते हैं.

लग्ज़री गाड़ियों का शौक़ 

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा लग्ज़री गाड़ियों के शौक़ीन हैं. उनके पास कई लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन है. जडेजा के पास मौजूद कारों की लिस्ट में पहला नम्बर रोल्स रॉयस व्रैथ लग्ज़री कार का है. जिसकी शुरुआती क़ीमत 6.22 करोड़ रुपए है.  दूसरी गाड़ी ऑडी क्यू7 लग्ज़री कार है.

जिसकी क़ीमत 84.70 लाख रुपए है. तीसरे नम्बर पर ऑडी ए4 कार मौजूद है. जिसकी शुरुआती क़ीमत 43.85 लाख रुपए है. चौथी कार है बीएमडब्लू एक्स1 ड्राइव. इसकी शुरुआती क़ीमत 45.90 लाख रुपए है.

रिवाबा को दिल दे बैठे से जडेजा 

जडेजा पहली ही नज़र में रिवाबा को दिल दे बैठे थे. हालाँकि दोनों की शादी को लव और अरेंज मैरिज दोनों ही माना जाता है. जडेजा का परिवार चाहता था कि वह जल्द ही शादी कर लें लेकिन जडेजा क्रिकेट में इतना मग्न थे कि बाक़ी चीजों पर ध्यान नहीं दे रहे थे. इसी बीच जडेजा के घर वालों ने अपनी बेटी की एक दोस्त को चुना.

जडेजा की बहन नैना ने अपनी एक दोस्त रिवाबा से जड्डू को मिलवाया. बताते हैं कि दोनों की मुलाक़ात एक पार्टी में हुई थी. जिसके बाद जडेजा रिवाबा पर फ़िदा हो गए थे. पहली मुलाक़ात के बाद ही नम्बर एक्सचेंज कर लिए थे. यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और बात शादी तक पहुंची.

जडेजा और रिवाबा की पहली मुलाक़ात के तीन महीने के अंदर ही दोनों की सगाई हो गयी थी. इसके फ़ौरन बाद ही शादी भी हो गयी. इसके एक साल बाद जडेजा पिता बन गए. उन्होंने अपनी बेटी का नाम निध्याना रखा है. जडेजा बेटी के साथ अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं.

रिवाबा के पिता हैं बिज़नेसमैन 

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा के पिता एक बिज़नेस मैन हैं. उनकी मां रेलवे में अकाउंट डिपार्टमेंट में हैं. रिवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह फ़िलहाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं. रिवाबा अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here