Image credit: @bjp

दिल्ली सरकार की ओर से लागू की जाने वाली राशन की होम डिलिवरी की स्कीम पर केंद्र सरकार द्वारा रोक लगाने के बाद एक बार फिर केंद्र और केजरीवाल सरकार आमने-सामने है. दोनों ही सरकारें एक दूसरे पर राशन माफिया से जुड़े होने का आरोप लगा रही हैं.

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ऑक्सीजन तो पहुंचा नहीं सकी और घर-घर राशन पहुंचाने की बात कर रही है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये होम डिलीवरी देखने में बहुत अच्छी लगती है लेकिन इसके थोड़ा अंदर जाओ तो इसमें स्कैम के कितने गोते लगेंगे ये समझ में आ जाएगा. अरविंद केजरीवाल अपना प्रस्ताव भेजें या भारत सरकार से जो अनाज जाता है उसी पर खेल खेलेंगे.

उन्होंने कहा कि देश के 34 राज्यों और केंद्र ​शासित प्रदेशों ने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया. सिर्फ तीन प्रदेशों असम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने इसे लागू नहीं किया. अरविंद केजरीवाल आपने दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू क्यों नहीं किया, आपको क्या परेशानी है?

भाजपा नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर घर अन्न की बात कर रहे हैं. ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, मोहल्ला क्लीनिक दवा तो पहुंचा नहीं सके. दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here