टेलीकॉम क्षेत्र में रिलायंस जियो आने के बाद से लेकर अबतक कई बड़े बदलाव हो चुके हैं. जियो के आने के बाद कई कंपनियां बंद हो गई हैं या उनका दूसरी कंपनी में विलय हो गया है. बहुत ही कम समय में जियो इेश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है.

जियो ने शुरूआत में लोगों को मुफ्त सेवाएं प्रदान की. इसी लुभावने ऑफर के चलते उसने बहुत ही कम समय में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ लिया. लॉंचिंग के तीन साल बाद अब पहली बार कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका देने वाला एलान कर दिया है.

कंपनी ने कहा है कि अब रिलायंस जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अब ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से भुगतान करना होगा. हालांकि कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि जियो से जियो कॉल के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.

 

 

क्यों लगाया चार्ज

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से साल 2017 में आईयूसी चार्ज 6 पैसे प्रति मिनट तय किया गया था. तब ट्राई की ओर से कहा गया था कि एक जनवरी 2020 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा.

हाल की में ट्राई ने इसका रिव्यू करने के लिए पेपर मांगा है. अब कहा ये जा रहा है कि ट्राई इसकी अवधि बढ़ा सकता है. इसी वजह से जियो ने अन्य नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सेवा को बंद करने का फैसला लिया है.

जियो ने कहा है कि ट्राई अगर आईयूसी चार्ज खत्म कर देगी तो फिर से इसे फ्री कर दिया जाएगा. अब इसके लिए जियो ने नए टॉपअप निकाले हैं जिसकी शुरूआत 10 रूपये से हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here