IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दामों में कटौती की गई है. सोमवार को पेट्रोल के दाम में 13-14 पैसे गिरावट देखने को मिली तो वहीं डीजल के दामो में भी 14-16 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली. हालांकि इससे पहले एक दिन पहले पेट्रोल और डीजलों के रेट में कोई फेरबदल नहीं हुआ था.

पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल के दामों में कई बार कमी देखने को मिली ऐसे में देखा जाए तो पेट्रोल के दामों में 53 पैसा प्रति लीटर की कमी आई है. अंतर्राष्ट्री स्तर पर कच्चे तेल के दाम लुढ़क गए हैं और रुपये में मजबूती लौटी है. ऐसे में एक्सपर्टस की ओर से भी लगातार अनुमान लगाए जा रहे हैं.

IMAGE CREDIT-GETTY

ऐसे में अगर क्रूड में 20 फीसदी की कमी आती है तो पेट्रोल में 5 फीसदी की कमी हो सकती है ऐसे में पेट्रोल और डीजल 2.50 पैसे से लेकर 3 रुपये तक सस्ता हो सकता है. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना अपडेट होते हैं किसी दिन कम होते हैं तो किसी दिन ज्यादा हो जाते हैं.

पेट्रोल और डीजल के रेट को आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन आयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकती है, वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर भाव को पता कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here