अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आलोचना झेल रहे हैं. उनके बचाव में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री उतरे हैं. शास्त्री ने पंत को विश्वस्तरीय खिलाड़ी बताया है. उनका कहना है कि टीम मैनेजमेंट पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल होने के लिए हर संभव सहयोग देगी.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. वनडे और टी-20 में दुनिया में उनके जैसे बहुत कम खिलाड़ी हैं. वह एक खास खिलाड़ी है. उसने पहले ही बहुत कुछ किया है और सीखेंगे. टीम मैनेजमेंट उनका समर्थन करेगा.

वहीं इससे पहले शास्त्री ने शॉट चयन को लेकर पंत की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि पंत अगर अपनी गलतियां दोहराएंगे तो उनके उसका खामियाजा भुगतना होगा.

जबकि अब शास्त्री ने कहा कि मैंने गलती करने पर खामियाजा भुगतने की बात कही थी, अगर कोई गलती करेगा तो मैं उसे बताऊंगा. मैं क्या वहां सिर्फ तबला बजाने के लिए हूं? लेकिन ये विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. हम उसे वह पूरा समर्थन देंगे जिसकी जरूरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमकने के लिए है.

गौरतलब है कि ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन पिछली कई पारियों में उनकी ख़राब बल्लेबाजी के लिए आलोचना हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here