
राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी और पलायन को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं. तेजस्वी यादव बिहार के युवा मतदाताओं को रिझाने की कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. इसी बहाने वो जेडीयू और बीजेपी पर लगातार निशाना भी साध रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने आज बिहार से बेरोजगारी हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी है. इसे लेकर आज उन्होंने बेरोजगारी हटाओ वेबपोर्टल और बेरोजगारों के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के बेरोजगार युवा 9334302020 पर पंजीयन करा सकते हैं और बेरोजगारी हटओ पोर्टल पर अपना बायोडाटा भेज सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मेगा ड्राइव चलाकर सभी को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजद बेरोजगारी हटाने के अपना ब्लूप्रिंट पेश करेगी.

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नौकरियों को खत्म कर रही है. देश के सार्वजनिक उपक्रमों को बेंचा जा रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी तो आत्मा ही सोई हुई है, अब वो जागेगी भी नहीं. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से इतर हमें युवाओं को नौकरियां देने के लिए ठोस कार्ययोजना बनानी चाहिए.