Image credit- social media

राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी और पलायन को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं. तेजस्वी यादव बिहार के युवा मतदाताओं को रिझाने की कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. इसी बहाने वो जेडीयू और बीजेपी पर लगातार निशाना भी साध रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने आज बिहार से बेरोजगारी हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी है. इसे लेकर आज उन्होंने बेरोजगारी हटाओ वेबपोर्टल और बेरोजगारों के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के बेरोजगार युवा 9334302020 पर पंजीयन करा सकते हैं और बेरोजगारी हटओ पोर्टल पर अपना बायोडाटा भेज सकते हैं.

तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मेगा ड्राइव चलाकर सभी को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजद बेरोजगारी हटाने के अपना ब्लूप्रिंट पेश करेगी.

Image credit- social media

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नौकरियों को खत्म कर रही है. देश के सार्वजनिक उपक्रमों को बेंचा जा रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी तो आत्मा ही सोई हुई है, अब वो जागेगी भी नहीं. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से इतर हमें युवाओं को नौकरियां देने के लिए ठोस कार्ययोजना बनानी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here