image credit-getty

झारखंड के रांची में चारा घोटाले की सजा काट करे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट की ओर से करारा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सुनवाई को अगले 11 सितंबर के लिए टाल दिया है. ऐसे में उन्हें जमानत के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह तक इंतजार करना होगा.

लालू प्रसाद यादव की ओर से चाईबासा कोषागार से जुड़े एक मामले में जमानत की अर्जी लगाई थी जिस पर हाईकोर्ट की ओर से अगली तिथि मुकर्रर कर दी गई है. गौरतलब है कि लालू यादव को चारा घोटाले से संबंधित चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है.

इन चार मामलों में सुनाई जा चुकी है सजा

देखा जाए तो लालू यादव को अभी तक चाईबासा निकासी मामला, देवघर कोषागार से 89.5 लाख रुपये की अवैध निकासी मामला, दुमका कोषागार से निकासी मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. चारा घोटाले में दोषी करार दि जाने के बाद लालू यादव रांची जेल में ही बंद है.

तबियत खराब रहने के लिए वो रांची के रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं वो लगातार डाक्टरों की निगरानी में रहते हैं. चारा घोटाले में अभी तक कई लोगों को बरी किया जा चुका है तो वहीं कुछ लोग जमानत पर हैं. लेकि राजद नेता लालू प्रसाद यादव को कोर्ट की ओर से राहत नहीं मिल सकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here