मुंबई इंडियंस आइपीएल के 16वें सीजन का अपना पहला मैच खेलने आज मैदान पर उतरेगी. रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी अपडेट दी है. आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले फ़ोटोशूट के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा फ़ोटोशूट का हिस्सा नहीं बने थे.

ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गयीं थी. अब टीम के कोच ने रोहित शर्मा के साथ-साथ तेज गेंदबाज़ जोफ़रा आर्चर को लेकर भी अपडेट दी है. उन्होंने बताया है कि रोहित और जोफ़्रा आज होने वाले मुक़ाबले में टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं.

मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने अपने बयान में बताया जानकारी दी है कि कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ आईपीएल-16 के अपने शुरुआती मैच में खेलने के लिए फ़िट हैं. अटकलें लग रही थीं कि रोहित हो सकता है कि शुरुआती के मैचों के लिए उपलब्ध ना रहें. वह अहमदाबाद में हुए कप्तानों के फ़ोटो-शूट में मौजूद नहीं थे. इन अटकलों को बाउचर ने पूरी तरह ख़ारिज कर दिया है और बताया कि रोहित पहले मुक़ाबले से ही टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.

फ़िट हैं रोहित शर्मा 

बाउचर ने शनिवार को प्रेस कॉनफ़्रेंस के दौरान कहा, हाँ रोहित शर्मा फ़िट हैं. उन्होंने पिछले दो दिन ट्रेनिंग की है और वह खेलने के लिए शत प्रतिशत फ़िट हैं. उन्हें उस सुबह अच्छा महसूस नहीं हो रहा था और एहतियात के तौर पर हमने उन्हें घर पर रहने को कहा था. खिलाड़ियों को बहुत सारे फ़ोटो-शूट करने होते हैं. उन्हें खुद के लिए ज़्यादा समय नहीं मिलता. इसलिए हमने सोचा कि यही बेहतर होगा.

जसप्रीत बुमराह की ग़ैरमौजूदगी में आर्चर करेंगे अगुआई

तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की ग़ैरमौजूदगी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज़ी की अगुआई करेंगे. जोफ़्रा भी चोट से उबरकर लम्बे समय बाद वापसी कर रहे हैं. बाउचर ने बताया आर्चर पूरी तरह फ़िट हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here