सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनबाने वाले रोहित शर्मा जब आज टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे तो शानदार लय में नजर आए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया. शतक तक पहुंचने के लिए रोहित ने कुल 154 गेंदें खेलीं. जिसमें 4 चौके और 10 छक्के लगाए.

विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम आज से खेलने उतरी है. सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना चुके रोहित शर्मा ने इस शतक से टेस्ट क्रिकेट में अपने आलोचकों का मुंह बंद किया है.

यह शतक जड़ते ही रोहित ने सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करली. रोहित का भारतीय सरजमीं पर औसत 98.22 हो गया. टेस्ट क्रिकेट में 99.9 का औसत रखने वाले महान बल्लेबाज ब्रेडमैन का अपने घर पर 98.22 का औसत था. रोहित ने इस आंकड़े की अब बराबरी करली है.

रोहित ने भारत में कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 98.22 की औसत से 884 रन बनाए. रोहित ने एक और कारनामा अपने नाम कर लिया. वह पहले ऐसे भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में शतक लगाए हैं.

साथ ही बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले शिखर धवन, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ ने ये कारनामा किया किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here