भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अब मेलबर्न में टीम से जुड़ गए हैं. उनका साथी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर स्वागत किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में सात फरवरी से खेला जाएगा. इस मैच में प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा रोहित शर्मा बन सकते हैं.

पहले टेस्ट एडिलेड में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन दोनों ही मैच में फ्लॉप रहे थे. जिसके बाद मेलबर्न टेस्ट में पृथ्वी को बाहर होना पड़ा और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया. गिल ने मौके का फायदा उठाया और 45 व नाबाद 35 रनों की पारियां खेली.

मयंक अग्रवाल दूसरे टेस्ट में भी कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके. ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा को मौका मिल सकता है. पैटर्नल लीव पर गए कप्तान विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. जिस तरह से रहाणे ने दूसरे टेस्ट में टीम को जीत दिलाई. उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ हुई है. रहाणे न सिर्फ बेहतरीन कप्तान साबित हुए बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुँचने के बाद वह सिडनी में क्वारंटाईन रहे थे. अब क्वारंटाईन पीरियड को पूरा करने के बाद वह टीम से जुड़े हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here