टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा डगआउट में रोते हुए नजर आए. द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद वो ड्रेसिंग रुम में भी फूट-फूटकर रो रहे थे, साथी खिलाडियों ने उन्हें चुप कराया वो स्पीच तक नहीं दे पा रहे थे.

इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रुम में भाषण दिया. इसके बाद रोहित ने भी टीम को संबोधित किया. द्रविड़ ने इस दौरान कहा कि टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला है और सभी को मेहनत पर गर्व था.

रोहित शुरु में तो बोल नहीं पा रहे थे उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और उन्हें लगा कि टीम ने पिछले तीन हफ्तों में अच्छा क्रिकेट खेला है. टीम के कुछ सदस्यों ने कहा कि उन्होंने इससे पहले हार के बाद भी रोहित को इतना टूटा हुआ कभी नहीं देखा था.

खिलाड़ी आस्ट्रेलिया से रवानगी की तैयारी कर रहे थे तभी व्हाट्सएप ग्रुप में देर रात एक मैसेज आया. भारत लौटने या न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले सभी को छोटी सी मीटिंग के लिए इकट्ठा होने के लिए कहा. टीम प्रबंधन ने दो रिजर्व गेंजबाजों मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर सहित सभी को धन्यवाद किया, जिन्होंने नेट्स पर काफी मेहनत की थी. सभी ने एक दूसरे को गले लगाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here