युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार जातीय दुर्भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है उसके बाद भी सीएम योगी बिहार जाकर बड़बोलापन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

रोहित सिंह ने विधायक विनय शंकर तिवारी मामले को लेकर कहा कि उन्हें सिर्फ ब्राह्मण होने की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में ब्राह्मण और दलित वर्ग को चुन-चुन कर प्रताड़ित किया जा रहा है. भाजपा जातिगत तुष्टिकरण करा रही है. हाथरस की घटना हो या बलिया की घटना, हर मामले में योगी सरकार खुलेआम अपराधियों को बचा रही है.

रोहित सिंह ने कहा कि हमारा देश सर्वधर्म संभाव को मानने वाला देश है परंतु संविधान की शपथ लेकर भी सीएम योगी खुलेआम भेदभाव कर रहे हैं. युवा चेतना प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा तीन साल से अधिक समय से सत्ता में है मगर अब तक जनहित को कोई भी काम नहीं कर पाए.

रोहित सिंह ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तनशील होती है, आज भाजपा सरकार में है तो कल हम भी सरकार में होंगे. उन्होंने कहा कि युवा चेतना पूरी तत्परता के साथ उत्तर प्रदेश को एक नया विकल्प देने हेतु प्रयासरत है, 2022 में महापरिवर्तन सुनिश्चित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here