युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बलिया दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी बलिया आए और बिना जनता की समस्याएं सुने और जमीनी हकीकत का जाएजा लिए लौट गए.

रोहित सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना की जन्मभूमि हैबतपुर गाँव आए थे अन्न योजना जाँचने परंतु 4 वर्ष से हैबतपुर सहित दर्जन भर गाँव एवं बलिया शहर को बचाने हेतु बांध निर्माण के माँग पर कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का डंका बजाकर भाजपा 2017 में आइ परंतु हैबतपुर को सरकार ने दरकिनार किया.

रोहित सिंह ने कहा की भाजपा एवं मुख्यमंत्री ने हैबतपुर गाँव को पिकनिक स्पाट बना दिया है. उन्होंने कहा कि चित्तु पांडेय चौराहा के समीप कटहल नाला पुल की स्थिति जर्जर है, एनएच 31 की स्थिति जरजर है, बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, पूरा बलिया जलमग्न है आखि़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन चीज़ों का अवलोकन क्यों नहीं किया.

रोहित सिंह ने कहा की चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री की इस यात्रा से बलिया की जनता को क्या मिला. उन्होंने कहा कि राजधानी रोड स्थिति कटहल नाला पुल को टीन के घेरे से ढक दिया गया ताकि मुख्यमंत्री को बलिया की विकराल स्थिति न दिखे.

रोहित सिंह ने कहा की धर्म के आधार पर राजनीति कर भाजपा ने जनता को दिग्भ्रमित कर दिया है अब कोई इनके झाँसे में नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि महापरिवर्तन के संकल्प को साकार करने हेतु सबको आगे आना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here