उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मंडल मुख्यालयों का दौरा करने के बाद अब जिलों के दौरे पर जाने की तैयारी में हैं. बुधवार को सीएम योगी बलिया के दौरे पर जा सकते हैं.

सीएम के दौरे के संकेत मिलते ही बलिया जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. बताया जा रहा है कि सीएम योगी कोविड से राहत और बचाव के उपायों के साथ ही विकास कार्यों का भी जाएजा लेंगे. हालांकि अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम की सूचना नहीं है.

सीएम के बलिया दौरे की जानकारी मिलने के बाद युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी आप बलिया आ रहे हैं और पुनः उज्जवला योजना की जन्मभूमि हैबतपुर भी आएंगे.

उन्होंने कहा कि हैबतपुर सहित दर्जनभर गांव गंगा नदी की कटान से प्रभावित हैं, यहां बांध निर्माण आवश्यक है, क्या आप उसपर भी कुछ करेंगे.

रोहित सिंह ने कहा कि सीएम के बलिया आने की सुगबुगाहट से ही साफ सफाई का कार्य प्रारम्भ हो गया है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों के निरीक्षण और अन्न योजना के परीक्षण के अलावा बाढ़ कार्य की भी समीक्षा हो जाए ताकि पता चले कि आपकी सरकार ने क्या तैयारी की है.

युवा चेतना संयोजक ने कहा कि योगी जी आप जब भी बलिया आएं, कृपया यहां की जनता की समस्याओं का निराकरण करें, उन्होंने कहा कि विकास लापता है और बलिया उसका बेहतरीन उदाहरण है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here