युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने ई रिक्शा चालक संघ की समस्याओं को लेकर बलिया जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही से मुलाकात की और उन्हें ई रिक्शा चालकों की मांग वाला ज्ञापन सौंपा. डीएम ने उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.

रोहित सिंह ने जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही को बताया कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से गरीबों और रोज कमाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. लॉकडाउन के दौरान उनकी आमदनी रूक गई थी. उन्होंने कहा कि अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई तो ई रिक्शा चालकों को सीमित सवारी और रूट चिन्हित की वजह से परेशानी हो रही है.

रोहित सिंह ने ई रिक्शा चालकों के ई चालान और थानों में बंद ई रिक्शों को छोड़ने का भी आग्रह किया. उन्होंने ई रिक्शा चालकों के लिए बनाए गए नए नियमों के कारण हो रही परेशानियों से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया.

युवा चेतना प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी प्लानिंग के लॉकडाउन का एलान कर दिया था जिसकी वजह देश के गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि सरकार को रोजगार गारंटी की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए और स्वारोजगार कर रहे लोगों को सुविधाएं देनी चाहिए. इस दौरान डा. सुनील राय, अजय ओझा, आलोक राय उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here