लगभग दो सौ साल पुराने अयोध्या विवाद का फैसला आ जाने के बाद अब उस पर प्रतिक्रियाओ को दौर शुरू हो गया है. कोई फैसले से खुश तो असंतुष्ट दिखाई दे रहा है मगर एक बार जो काबिले तारीफ है वो ये कि हर कोई समाज में शांति व सदभाव बनाए रखने की अपील कर रहा है.

प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है. हर तरफ माहौल शांतिपूर्ण है. सड़कों पर कुछ सन्नाटा जरूर है मगर सबकुछ सामान्य है. लोग हर जानकारी के लिए टीवी और मोबाइल से चिपके हुए हैं.

सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं. यह मामला दशकों से चल रहा था और यह सही निष्कर्ष पर पहुंच गया है. इसे जीत या हार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. हम समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं.

बता दें कि शनिवार का दिन भारत के इतिहास के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ. आज के दिन देश के सबसे पुराने और चर्चित मामले का निबटारा देश की सर्वोच्य अदालत ने कर दिया. तकरीबन दो सौ साल पुराने अयोध्या विवाद का आज अंतिम निर्णय सुना दिया गया.

अदालत ने ये साफ कर दिया कि विवादित 2.77 एकड़ पर राम मंदिर बनेगा. मस्जिद बनाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही अलग जगह पर 05 एकड़ जमीन दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here