IMAGE CREDIT-GETTY

कांग्रेस की राजस्थान सरकार में दो गुटों के बीच चल रही तनातनी भले ही समाप्त हो गई हो लेकिन एक बात तो साफ है कि अभी भी उन दूरियों को नहीं मिटाया जा सका है जो पिछले 35 दिनों में बनी हैं. जानकारी के मुताबिक राजस्थान की राजनीति में बगवात के बाद डिप्टी सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अब सचिन पायलट विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत के साथ नहीं बैठेंगे.

कहा जा रहा है कि पायलट के लिए निर्दलीय विधायक संजय लोढ़ा के बगल वाली सीट को अलाट किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा में विधायकों के बैठने के लिए निमय जारी किए जिसमें सीएम अशोक गहलोत के बगल वाली सीट पर अब सचिन पायलट की जगह पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल बैठेंगे. सचिन पायलट अब मंत्री नहीं हैं इसलिए उनको अब निर्दलीय विधायक संजय लोढ़ा के बगल वाली सीट आवंटित की गई है.

image credit-twiter

गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की कार्रवाई कुछ ही देर में शुरु होने वाली है. इस दौरान अशोक गहलोत सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव लाए जाने की पूरी संभावना जताई जा रहा है, दूसरी ओर अंदेशा जताया जा रहा है की कार्यवाही शुरु होते ही बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है ऐसे में स्पीकर सीपी जोशी की भुमिका अहम हो जाएगी, इस दौरान वे ही तय ,करेंगे कि किसका प्रस्ताव स्वीकार किया जाएगा और किसका नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here