
कांग्रेस की राजस्थान सरकार में दो गुटों के बीच चल रही तनातनी भले ही समाप्त हो गई हो लेकिन एक बात तो साफ है कि अभी भी उन दूरियों को नहीं मिटाया जा सका है जो पिछले 35 दिनों में बनी हैं. जानकारी के मुताबिक राजस्थान की राजनीति में बगवात के बाद डिप्टी सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अब सचिन पायलट विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत के साथ नहीं बैठेंगे.
कहा जा रहा है कि पायलट के लिए निर्दलीय विधायक संजय लोढ़ा के बगल वाली सीट को अलाट किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा में विधायकों के बैठने के लिए निमय जारी किए जिसमें सीएम अशोक गहलोत के बगल वाली सीट पर अब सचिन पायलट की जगह पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल बैठेंगे. सचिन पायलट अब मंत्री नहीं हैं इसलिए उनको अब निर्दलीय विधायक संजय लोढ़ा के बगल वाली सीट आवंटित की गई है.

गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की कार्रवाई कुछ ही देर में शुरु होने वाली है. इस दौरान अशोक गहलोत सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव लाए जाने की पूरी संभावना जताई जा रहा है, दूसरी ओर अंदेशा जताया जा रहा है की कार्यवाही शुरु होते ही बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है ऐसे में स्पीकर सीपी जोशी की भुमिका अहम हो जाएगी, इस दौरान वे ही तय ,करेंगे कि किसका प्रस्ताव स्वीकार किया जाएगा और किसका नहीं.