
14 अगस्त से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र के पहले ही गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की राजधानी जयपुर में बैठक हुई, इस बैठक को सीएम अशोक गहलोत के सरकारी आवास पर संपन्न किया गया.
इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत के अलावा पार्टी से बगावत करने वाले डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडेय, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की मौजूदगी में संपन्न हुई.
करीब एक महीने चले राजस्थान के सियासी संकट के बाद हुई बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का शानदार स्वागत किया. इसके बाद काफी समय से चल रहा सियासी संकट थम सा गया. इस बैठक के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं ने राजस्थान में चल रहे सियासी संकट की वजह बीजेपी को बताया है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव खुद लाएंगे. जो बातें हुई सभी को भुला दीजिए, हम इन 19 विधायकों के बिना भी बहुमत को साबित कर देतें लेकिन वो खुशी नहीं होती, आखिर अपने तो अपने होते हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सबकुछ अच्छे से हो गया, हम सब कांग्रेस परिवार साथ हैं, हम मिलकर बीजेपी की गंदी राजनीति के खिलाफ लड़ेंगे.