image credit-getty

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के जेल जाने पर यूपी की राजनीति गर्म है. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरता हुआ नजर आ रहा है. वहीं बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री की भूमिका में साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. कही कि कहीं न कहीं इस तरह की घटनाओं के लिए समाज की जिम्मेदारी बनती है.कहा कि कानून इस मामले में अपना काम कर रहा है.

चिन्मयानंद के मामले में पहली बार बोली साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरण की आवश्यकता है. विपक्ष के आरोपों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन लोगों का तो काम ही है आरोप लगाना, लेकिन कानून इस मामले में अपना काम कर रहा है.

image credit-getty

उन्होंने मायावती के समय की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बांदा में हुई दुष्कर्म की घटना को याद कीजिए, इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता को ही जेल भेज दिया गया था. कहा कि सरकार अपने लिहाज से काम कर रही है. बता दें कि इस मामले में सपा ने एक प्रतिनिधिमंडल शाहजहांपुर जेल पीड़िता से मिलने के लिए भेजा था, जहां उनको जेल के ही बाहर रोक लिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here