मध्यप्रदेश के भोपाल से सांसद और बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयानों की वजह से आएदिन चर्चा में बनी रहती हैं. वो कोई न कोई ऐसा बयान दे देती हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर दिया उनका एक बयान एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान जब उनसे ये सवाल किया गया कि अबतक वो गांधी संकल्प यात्रा में क्यों नहीं शामिल हुई तो उन्होंने कहा कि गांधी राष्ट्रपिता हैं और हमारे लिए आदरणीय हैं. मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है.

हम ऐसे महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलते हैं और उनका गुणगान करते हैं. इससे पहले वो महात्मा गांधी के काति’ल नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बता चुकी हैं.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उनका संदेश देने के लिए देशभर में गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही है. बीजेपी के तमाम सांसद अपने अपने क्षेत्र में इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

हाल में स्मृति ईरानी भी यात्रा संदेश यात्रा में शामिल हो चुकी हैं. गौरतलब बात ये है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अभी तक गांधी संदेश यात्रा में शामिल नहीं हुई हैं.

साध्वी ने न सिर्फ महात्मा गांधी बल्कि भगवा’न रा’म, शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप को भी धरा का पुत्र बताया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कहने पर हम अपने सिद्धांत नहीं बदलेंगे. जो अच्छा है, वह स्वीकार है और जो गलत है, वह अस्वीकार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here