
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर अयोध्या मामले को लेकर बयान दिया है, इस बयान में उन्होंने सुप्रीमकोर्ट का फैसला राममंदिर के पक्ष में आने की बात कही.
इसके साथ ही कहा कि आने वाले 6 दिसंबर से अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की शुरुआत हो जाएगी. साक्षी महाराज को ये बयान उस समय आया है जबकि अयोध्या मामले की सुनवाई अंतिम चरण में हैं.
गौरतलब है कि साक्षी महाराज राममंदिर के आंदोलन से ही राजनीति में सफर शुरु किया था. कहा कि एक महीने के अंदर राम मंदिर मुद्दे पर तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी.

मेरी अंतरात्मा कहती है कि फैसला राममंदिर के ही पक्ष में आएगा. और ऐसा होना चाहिए, खुशी की बात ये है कि हिंदू तबके के साथ ही मुस्लिम वर्ग का भी एक बड़ा तबका यही चाहता है कि अयोध्या में राममंदिर बनें.
सासंद साक्षी महाराज ने कहा कि मोदी के नेतृ्त्व में गृहमंत्री ने जिस तरह से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाया है, इसके लिए वे काबिले-तारीफ है. धारा 370 और 35 ए की तरह ही राममंदिर के समर्थन में आए फैसले को भी लोग स्वीकार कर लेंगे.
बता दें कि पिछले करीब 40 दिनों से अयोध्या मामले की प्रतिदिन सुनवाई हो रही है. आज सुनवाई का आखिरी दिन है.