image credit-getty

बिहार विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीतकर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश और पं बंगाल की ओर रुख किया है. ओवैसी ने हाल ही में यूपी का दौरा किया जिसमें प्रमुख रुप से सपा मुखिया अखिलेश यादव ही निशाने पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक बयान भी दिया जो खासा चर्चा का विषय रहा जिसमें उन्होंने कहा कि अखिलेश ने हमें यूपी आने से 12 बार रोका जबकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आने दिया.

इस सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि ओवैसी ने बिहार में बीजेपी की मदज की और अब यूपी-बंगाल में भी ऐसा होगा.

image credit-getty

दरअसल बुधवार को उन्नाव से दिल्ली जाते समय सांसद साक्षी महाराज मीडिया से मुखातिब हुए तो उनसे मीडिया बंधुओ ने ओवैसी के आजमगढ़-जौनपुर दौरे को लेकर सवाल किया और उन्हें मिल रहे समर्थन की बात की जिस पर साक्षी महाराज ने कहा कि बड़ी मेहरबानी उनको..भगवान ताकत दे. खुदा उनका साध दे. उन्होंने बिहार में हमारा साथ दिया था.यूपी में भी करेंगे और बाद में पं बंगाल में भी मदद करेंगे.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने इस दौरान मुस्लिम वर्ग को लेकर भी बड़ा बयान दिया उन्होने कहा कि हम मुसलमानों का भी विश्वास जीतने में लगे हुए हैं. 65 साल से हिंदुस्तानों के मुसलमानों को तुष्टीकरण के आधार पर ड़राया गया. मुझे लगता है कि आज मुसलमानों को समझ में आ गया है कि वास्तव में हमारी हितैषी पार्टी बीजेपी ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here