दुनिया में कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सेवा, समर्पण भाव के लिए हमेशा से ही तत्पर रहते हैं. चाहे उनके पास सीमित संसाधन हो या ना हो. लेकिन वो हमेशा से ही लोगों के भले के काम करना चाहते हैं. ऐसा ही एक पुलिस कांस्टेबल है जो लोगों की खूब मदद करता है.

श्रीकाकुलम के पुलिस कांस्टेबल कृष्णामूर्ति कोट्टुगुमडा गांव में रहते हैं, वो अपने कस्बे के साथ-साथ आस-पास के लोगों की भी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं. हर महीने वो राशन, कपड़े मुहैय्या कराने का काम कराते हैं और सर्दियों के मौसम में वो बूढ़े-बुजुर्गों को कंबल और स्वेटर बांटने का काम करते हैं.

गौरतलब है कि कृष्णामूर्ति दान के लिए प्रत्येक महीने करीब 30 लोगों का चयन करते हैं. हर महीने गरीबों की मदद के लिए वो अपने वेतन में से 10 हजार रुपये खर्च कर देते हैं. उन्होंने इंडियन न्यूज एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने बचपन में अपने माता-पिता और दादा-दादी को गांव में गरीबों की मदद करते देखा था जो कि उसी की प्रेरणा का हिस्सा है.

कहा कि मैंने पुलिस विभाग में शामिल होने के बाद ही इस काम को करना शुरु किया. मैं हर महीने लगभग 30 लोगों की मदद करता हूं. कहा कि मैं हर महीने कुच गरीब लोगों का चयन करता हूं. ताकि कपड़े और अन्य जरुरी सामान मुहैय्या करा सकूं. मैं महीने की हर 5 या 6 तारीख को गरीबों की मदद करता हूं.

उन्होंने पिछले दो महीनों में पार्वतीपुरम और आस-पास के गावों में गरीबों को लगभग 60 कंबल वितरित कतर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेरी सैलेरी 45,000 रुपये है और इससे सोशल वर्क के लिए केवल 10 हजार रुपये ही मेरे पास खर्च करने लायक बचता है जिसको मैं करता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here