हाल ही में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के आवास पर महंगे दरों की प्याज के चक्कर में विरोध कर सस्ते प्याज बेचने के चक्कर में मुकदमा दर्ज कर जे’ल भेजे गए सपाई बुधवार को जे’ल से छूटते ही सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने के लिए गए.
सपा नेता जीतू शर्मा ने बताया कि उन्हें पिछले चार महीने में तीन बार उन्हें मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव से इन मुकदमों के बारे में सपा नेता जीतू शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी. अखिलेश यादव ने सपा नेता जीतू शर्मा से इसी तरह से जनहीत के काम करने के लिए कहा, इसके साथ ही कहा जे’ल जाने से घबराना मत, जब हम लोगों की सरकार आएगी तो सारे मुकदमों को वापस ले लिया जाएगा. इस मौके पर उनके साथी चेतन यादव, परविंदर चौधरी और मोहित कौशिक भी मौजूद रहें.
गौरतलब है कि सपा नेताओं ने महंगी प्याज का विरोध करने का अनोखा तरीका ईजाद किया था, जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के आवास के बाहर सस्ते दरों पर प्याज बेची थी और इसका नाम समाजवादी प्याज दिया था. समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया ये अनोखा प्रर्दशन सोशल मीडिया की सुर्खियों में था.