उत्तर प्रदेश में प्याज की कीमतें आसमान पर पहुंच गयी हैं. कीमतें इस हद तक बढ़ गयीं कि आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया. राज्य की योगी सरकार ने कई जिलों में प्याज बिक्री केंद्र खोले हैं. साथ ही फरमान जारी किया गया है कि जिलों में टीम बनाकर प्याज की जमाखोरी और उचित मूल्य से ज्यादा बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा जाए.

इस बीच विपक्ष ने सरकार को बढ़ी इन कीमतों को लेकर घेरा है. अयोध्या में समाजवादी पार्टी के एक नेता ने सरकार को घेरने का एक अलग तरीका अपनाया. पार्टी के एक दिव्यांग नेता ने प्याज का स्टॉल लगाया और लोगों को 20 रूपये किलो प्याज मुहैया कराया.

समाजवादी पार्टी के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत मिश्र ने बीकापुर क्षेत्र के पिपरी जलालपुर में निषाद बस्ती में जाकर प्याज का स्टाल लगाया और गरीबों को 29 किलों प्याज बेचा. पिछले कई दिनों से सूबे में प्याज के दाम लगातार बढ़े हैं.

समरजीत ने कहा कि 80 रूपये किलो प्याज गरीब नहीं खा सकता. जिस तरह से प्याज महंगा हुआ है, गरीब की थाली से प्याज गायब हो गया. इन्ही गरीबों को प्याज खिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने मलिन बस्ती में स्टाल लगाकर 20 रूपये किलों प्याज उपलब्ध कराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here