image credit-getty

रामपुर उपचुनाव में पत्नी तंजीन फातिमा की जीत के बाद सांसद आजम खां ने रामपुर के किले से एक जनसभा को संबोधित किया. किले के मैदान की इस विशालसभा में आजम खान के निशाने पर जिला प्रशासन रहा. उन्होंने जिले प्रशासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव के दिन सुबह 7 बजे से पुलिस अफसर पोलिंग बूथ पर टू’ट पड़े और वहां पर मौजूद लोगों को उ’ठा लिया.

आजम खां ने कहा कि जुल्म की ऐसी तारीख लिखी गई है कि जो नाजियों ने यहूदियों के साथ नहीं किया होगा, वो काम इन लोगों ने किया है. हामरी बद्ददुआ तुम्हारा पीछा नहीं छोडेगी. वो आसमान से टकराएगी. आजम खान ने कहा कि हमारा 30 हजार वोट लू’टा गया है. हमारे ए’जेंटों को थानों में बंद किया गया. बूथ खाली थे, सुबह से ही बूथो पर क’ब्जा कर लिया गया था.

image credit-getty

तुम्हारे साथ जो जुल्म हुआ है ऐ हिंदुस्तान को चलाने वाले लोगों और कितना जुल्म करोगे. और कौन से सि’तम ढा’ओगे, लेकिन कल भी तुम्हारे नसीब में शिकस्त लिखी हुई थी और आज भी शिकस्त लिखी हुई है. आजम खान ने कहा कि आज एक किताब चो’र खड़ा है. भैंस चो’र, मुर्गी चो’र, बकरी चो’र कोई शर्म कोई हया कोई गैरत अगर है तो आईने के सामने खड़े ना हो जाना क्योंकि आईना भी तुम्हारी शक्ल पर थू’क देगा.

आजम खां ने कहा कि मेरे पास कई भी बाहर जायदाद नहीं हैं, मैं अपनी औलाद की कस’म खाता हूं, गाड़ी पर सफाई देते हुए कहा कि ये जो बड़ी और महंगी गाड़ी है वो मेरी नहीं हैं ये सपा मुखिया अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने मुझे दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here