समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा उपचुनाव 2022 की तैयारियों में जुट चुके हैं. लेकिन उनके लिए एक मुश्किलें बढ़ाने वाला आंकड़ा सामने आया है. राज्यसभा में पार्टी की लगातार सीटें कम हुईं हैं, जोकि एक बड़ा झटका है. पिछले 6 महीने में समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान है.

6 महीने के अंदर ही सपा के तीन बड़े नेता नीरज शेखर, सुरेन्द्र नागर और संजय सेठ इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में शामिल हुए. जबकि एक और सांसद और आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देना पड़ा.

राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से 31 सदस्य हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 14 सदस्य सपा के थे. लेकिन अमर सिंह से शुरू हुए पलायन के बाद अब सपा के सांसदों की संख्या घटकर 09 पहुंच गयी है. बीजेपी के अब यूपी से 14, बसपा के 4 और कांग्रेस के 2 सदस्य हैं.

245 सदस्यीय राज्यसभा में वर्तमान में 238 सदस्य हैं. यानि सात सीटें रिक्त हैं. इसमें असम की दो, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्णाटक, बिहार और हरियाणा की एक-एक सीट शामिल है. तजीन फातिमा के इस्तीफ़ा से उत्तर प्रदेश की एकमात्र सीट रिक्त हुई. जिस पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने दो दिसंबर तक नामांकन पत्र मांगे हैं. तीन दिसंबर को जांच होगी और पांच को नाम वापस लिए जाएंगे. जबकि 12 दिसंबर को मतदान हो सकता है.

हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में तजीन फातिमा ने रामपुर सदर सीट से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद उन्हें राज्यसभा से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

बीजेपी के पास इस वक्त विधानसभा में भारी संख्याबल है ऐसे में उसके ही उम्मीदवार का राज्यसभा में पहुंचना लगभग तय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here