उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का लगभग चार साल का कार्यकाल पूरा होने को है. साल 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले एक ओर जहां सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है तो दूसरी ओर विपक्षी दल के नेता सरकार के दावों की पड़ताल में जुट गए हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सपा नेता प्रमोद सिंह यादव इन दिनों योगी सरकार के गढ्ढ़ामुक्त सड़क अभियान के दावे की पोल खोल अभियान चला रहे हैं. वो आएदिन क्षेत्र की अलग अलग खराब सड़कों की तस्वीरें खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर सरकार को घेरते रहते हैं.

प्रमोद सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है. विकास को लेकर इस सरकार ने जो भी दावे किए हैं वो सब खोखले साबित हो रहे हैं. प्रदेश में बीते चार साल में कोई काम नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि सरकार का दावा है कि सभी सड़कों को गढ्ढ़ा मुक्त कराया जा चुका है मगर हकीकत इससे कहीं उलट है. प्रदेश के अन्य जिलों की बात तो दूर राजधानी लखनऊ की सड़कें बेहद खराब हालत में हैं.

सपा नेता प्रमोद यादव ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार में जो काम हुए हैं उनको अपना बताकर झूठा फीता काटने का काम योगी सरकार कर रही है, आने वाले चुनाव में यह जनता भाजपा को आईना दिखाने का कार्य करेंगे भाजपा सरकार से हर वर्ग नाराज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here