मिशन 2022 की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इन दिनों संगठन विस्तार के काम में जुटे हुए हैं. फ्रंटल संगठनों के प्रदेश व जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद अब जिला कार्यकारिणियों का गठन तेजी से हो रहा है. इसी क्रम में आज हरदोई जिले में सपा प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया.

प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रबुद्ध सभा प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय और हरदोई सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू पटेल के अनुमोदन पर भाजपा से सपा में शामिल हुए देवेश मिश्रा को प्रबुद्ध सभा का जिला महासचिव बनाया गया है.

इसके अलावा राजीव प्रकाश द्विवेदी, मनोज त्रिपाठी, परमदत्त मिश्र, अभिषेक मिश्र, राजवंश त्रिवेदी, सुरेश मिश्र ,नितेश पाठक, शशिकांत त्रिवेदी उर्फ पिंकू, आलोक दीक्षित एडवोकेट, एस के दीक्षित, शक्ति प्रकाश पांडेय, सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, शक्ति प्रकाश पांडेय जिला उपाध्यक्ष और मनीष द्विवेदी जिला कोषाध्यक्ष बने.

उन्होंने कहा कि साल 2022 के चुनाव में भाजपा पर भगवान परशुराम का फरसा चलेगा और भाजपा की हैसियत विपक्ष के बराबर भी नहीं रह जाएगी. इस मौके पर जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी में हर वर्ग का सम्मान किया जाता है.

प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है और आगामी चुनाव में फिर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जाति धर्म की बात न करके विकास के काम करते हैं जिससे हर किसी को फायदा मिलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here