
मंगलवार को देश संविधान दिवस मना रहा है. इस अवसर पर देश की संसद के साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया है. संसद भवन में राष्ट्रपति तो यूपी विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सदन को संबोधित कर रही हैं. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेता मौजूद थे.
संविधान दिवस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानभवन के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने कहा कि बीजेपी संविधान विरोधी पार्टी है. सपा नेताओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर बीजेपी को विकास विरोधी, किसान विरोधी करार दिया.

उन्होंने कहा कि आज के दिन को हम संविधान बचाओं दिवस के तौर पर मना रहे हैं. सपा के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संयुक्त सदन को संबोधित कर रही थी. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बिजली व्यवस्था और किसानों के मुद्दे को भी उठाया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार विकास विरोधी है, इस सरकार ने लोगों को रोजगार देने के बजाए उनका रोजगार छीना है. किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है. बिचौलिये फायदा उठा रहे हैं. गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है.
Samajwadi Party leaders hold protest at UP Assembly on Constitution Day today; also raise the issues of farmers and law and order situation in the state. pic.twitter.com/DZhsSmNnSY
— ANI UP (@ANINewsUP) November 26, 2019