बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि या तो वो युवाओं को रोजगार दे या फिर उन्हें कफन दे दे.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता बीच सड़क पर कफन ओढ़कर लेट गए. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मसले अब वो आरपार के मूड में हैं.

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष आर्यन ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. लोगों का काम धंधा छूट गया है, वो भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. लगातार लोगों की नौकरियां जा रही हैं मगर सरकार को इन सब से कोई लेना देना ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि इसीलिए आज हम कफन ओढ़कर सरकार से ये मांग कर रहे हैं कि या तो हमें नौकरी दे नहीं तो सभी बेरोजगारों को कफन ही दे दे. सपा नेता ने कहा कि हमारा ये प्रदर्शन अभी रूकने वाला नहीं है.

बता दें कि इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में स्कूलों की फीस माफी और जेईई व नीट की परीक्षाओं को टालने की मांग करते हुए बड़ा प्रदर्शन किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here