समाजवादी पार्टी ने शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लागाया है. इस पर कार्रवाई के लिए पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष डॉ. पियूष यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी, उपमंडलायुक्त और जिला विद्द्यालय निरीक्षक से मिला.

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के सपा प्रत्याशी लाल बहादुर यादव ने दोनों अफसरों को सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्द्यालयों के अध्यापकों का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने पर आपत्ति जताई.

उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग ने सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों को शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता होने की बात कही है.

सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूची-तीन में शहर के कई मतदान केन्द्रों पर फ’र्जी तरीके से स्नातक मतदाता के रूप में फॉर्म जमा हुए हैं. जिसमें गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज केंद्र का उल्लेख किया.

वहीं सपा नेता लालू यादव ने कई वार्डों के प्रकोप पर कहा कि जिला और मंडलीय अस्पताल में समुचित इलाज नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के मुआवजे की मांग भी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here