समाजवादी व्यापार सभा ने आज पेट्रोल और डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया. सपाइयों ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत व्यापारिक और आर्थिक नीतियों के कारण तेल की कीमतों में आग लगी हुई है, मोदी सरकार देश की जनता को लूट रही है.

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि और केंद्र सरकार की इस गंभीर मुद्दे पर संवेदनहीनता से देश के व्यापारियों में आक्रोश है. छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों के व्यापार का सबसे बड़ा आधार पेट्रोल डीजल है और इनके मूल्य में जरा भी वृद्धि पूरे व्यापार के लिए झटका है.

अभिमन्यु ने कहा कि पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि पूरे देश के साथ एक क्रूर मज़ाक है जबकि पूरे देश को जीएसटी प्रणाली में ला दिया गया है. यह भाजपा के दोहरे चरित्र को दर्शाता है क्योंकि 2014 से पहले इन ही मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरती थी.

समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की भाजपा सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो अब पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाए. पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में अब फौरन लाना चाहिए ताकि यह सरकार के मुनाफा कमाने का जरिया बनकर न रह जाए और सही मायने में राष्ट्रीय निर्माण में इसका प्रयोग हो सके.

उन्होंने कहा कि अकेले केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के सहारे 2 लाख 73 हजार करोड रुपए कमाती है. जीएसटी की मौजूदा जटिल प्रणाली में पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना एक अहम कदम माना जाएगा. इा मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, विनय कुमार, शेषनाथ यादव, मेराज, शाहीन फातिमा, मो इमामुद्दीन, आयुष यादव आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here