image credit- ANI

देश में प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के आंख में आंसू ला दिए हैं. हालत ये है कि प्याज आम आदमी की थाली से गायब हो गया है. कई होटलों और रेस्टोरेंट में नो ओनियन के बोर्ड लटका दिए गए हैं. महंगे प्याज के खिलाफ देशभर की जनता में रोष है.

मामला आम आदमी से जुड़ा है इसलिए अब इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है. सपा, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल सरकार का विरोध कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने भी प्याज की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सरकार को घेरना शुरू कर दिया. इसके लिए सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा तरीका भी निकाला.

image credit- ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्याज की बढ़ती कीमतों का विरोध जताने के लिए लोगों को प्याज खरीदने के लिए लोन देना शुरू कर दिया.

सपा कार्यकर्ता ने कहा कि ये अनोखा प्रदर्शन प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध को दर्ज कराने के लिए किया जा रहा है. हम आधार कार्ड या सोने चांदी के जेवरों को गिरवी रखकर प्याज खरीदने के लिए लोगों को लोन दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here