उन्नाव गैं’गरेप की पी’ड़िता की मौ’त के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में जोर दार प्रदेशन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदर्शनकारियों ने का’ले झंडे भी दिखाए. साथ ही पुलिस से झ’ड़प भी हुई.

उन्नाव गैं’गरेप पी’ड़िता की मौ’त दिल्ली में हुई है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने अपना जमकर आ’क्रोश दिखाया. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झ’ड़प भी हुई.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा के सामने धरना दिया. उन्होंने कहा कि पी’ड़िता के साथ हुई घट’ना की जिम्मेदारी सरकार ले. प्रदेश की योगी सरकार को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्नाव की यह घटना भ’यावह है. कहा बीजेपी सरकार में ये पहली घ’टना नहीं है. लाख कोशिशों के बाद भी बेटी को बचाया नहीं जा सका.

वहीं उन्नाव की एक अन्य घ’टना का जिक्र करते हुए जिसमें कुलदीप सेंगर आरोपी है, कहा कि अ’पराध का आरोप बीजेपी से जुड़े लोगों पर था इसलिए उस बेटी को न्याय नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त करने का राग अलापती रहती है लेकिन एक बेटी की जा’न नहीं बचा सकी. उसकी मौ’त की सरकार जिम्मेदार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here