मिशन 2022 की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव इन दिनों संगठन विस्तार के काम में लगे हुए हैं. बीते एक पखवारे से विभिन्न जिलों के जिला और महानगर अध्यक्षों के नाम के साथ साथ फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों के नाम भी घोषित किए जा रहे हैं.

इसी क्रम में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दिग्विजय सिंह देव को समाजवादी छात्र सभा का प्रदेश अध्यक्ष और प्रदीप कुमार को समाजवादी अधिवक्ता सभा का अध्यक्ष नामित किया है. दिग्विजय सिंह देव को दोबारा छात्र सभा की जिम्मेदारी दी गई है.

इससे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से भदोही जिले से बाल विद्या विकास को अध्यक्ष और हृदय नारायण प्रजापति को महासचिव नामित किया जा चुका है. फर्रूखाबाद से नदीम फारूखी और बदायूं से पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है.

इससे पहले जारी सूची में हाथरस से युवराज सिंह यादव को जिलाध्यक्ष और जैनुद्दीन उर्फ मंटू को महासचिव नियुक्त किया था. इसके अलावा झांसी महानगर से तनवीर आलम खां को महानगर अध्यक्ष और संभल जिले से कृष्ण मुरारी को महासचिव बनाया गया था.

इसके अलावा अलीगढ़ जिले से गिरीश यादव, कासगंज जिले से देवेंद्र सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. मऊ जिले से धर्मप्रकाश, संभल जिले से असगर अली, मेरठ जिले से चौधरी राजपाल सिंह, शामली जिले से अशोक चौधरी, गौतमबुद्धनगर से वीर सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

कानपुर जिले से डॉक्टर इमरान, नोएडा से दीपक विज को महानगर अध्यक्ष और नोएडा ग्रामीण से ऋषिपाल सिंह अवाना को ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया था. मैनपुरी जिले से देवेंद्र सिंह यादव को जिलाध्यक्ष, रामनारायण बाथम को उपाध्यक्ष और मनोज को महासचिव बनाया गया था.

प्रयागराज जिले से योगेश सिंह को जिलाध्यक्ष, सैयद इफ्तिखार अहमद को महानगर अध्यक्ष, संदीप पटेल को महासचिव, रामसुमेर पाल और अनिल यादव को उपाध्यक्ष बनाया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here