देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और कोरोनाकाल में स्कूलों की फीस वसूली, बिजली बिल वसूली के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की ओर से कानपुर के मालरोड स्थित रिजर्व बैंक के सामने जेवर-गहना सत्याग्रह किया गया. इस दौरान सपा नेताओं ने अपने हाथों में महंगाई के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी.

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ लॉकडाउन की मार से काम धंधा चौपट पड़ा हुआ है तो दूसरी ओर स्कूल की फीस, बिजली का बिल, मकान और दुकान का किराया, लोन की किस्त, कर्मचारियों की सैलरी, टैक्स की अदायगी आदि खर्चों के भार से व्यापारी वर्ग बुरी तरह से टूट गया है, ऊपर से पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों ने आग में घी डालने का काम किया है.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि ऐसे हालात में जब सरकार की ओर से कोई मदद न मिले तो व्यापारी अपने घर के जेवर-गहने नहीं बेचेगा तो क्या करेगा. उन्होंने कहा कि कोविड बंदी के दौरान भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ा रही है और साथ ही सब्ज़ियों व खाने के तेल की कीमतों को बांधने में विफल साबित हो रही है. बंदी के बावजूद बिजली बिल व स्कूल फीस की वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है. आमदनी बंद है और जीवनयापन के लिए खर्चे बमुश्किल चल रहे हैं.

सपा नेता ने कहा कि इलाज में लोगों के लाखों खर्च हो रहे हैं जिसको भी केंद्र या राज्य की भाजपा सरकार नियंत्रित नहीं कर पा रही. आज इन सबकी वजह से व्यापारी घर के गहने जेवर गिरवी रखने या बेचने को मजबूर हैं क्योंकि बंदी की वजह से कमाई निल है और बचत खत्म हो चुकी है. मजबूरी में घर की महिलाओं के जेवरों का प्रयोग करना पड़ रहा है क्योंकि इन महँगे खर्चों से निपटने के लिए पैसे ही नहीं हैं.

समाजवादियों ने कहा कि सरकार इस भयावह स्तिथि को देखते हुए व्यापारियों का दो माह का बिजली बिल माफ करे और बिजली बिल की वसूली भी स्थगित करे. साथ ही स्कूलों को भी फीस वसूली को स्थगित करने का निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार स्कूल फीस 15 प्रतिशत कम करने का निर्देश देने की भी मांग की.

सत्याग्रह में अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, आशीष गोयल, रियाज अहमद राजू, अमित पाण्डे बंटी, राजेन्द्र कनोजिया, राम यादव गुड्डू, पवन शुक्ला, रचित पाठक, मो0 इरशाद, सलमान अहमद आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here