image credit-getty

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच सत्ता को लेकर अभी भी गतिरोध जारी है. उधर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मौजूदा समय में हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है, ये आंकड़ा 175 तक पहुंच सकता है.

गौरतलब है कि शिवसेना के पास 56 विधायक है. जबकि कांग्रेस के पास 44 और राष्ट्रवादी कांग्रेस के पास 54 विधायक है. वहीं निर्दलीय विधायकों की संख्या 1 दर्जन से ज्यादी की बताई जा रही है, इस तरह अगर ये सभी पार्टियां एक साथ आती है तो ये आंकड़ा 170 के करीब पहुंच जाता है.

वहीं दूसरी तरफ एनसीपी नेताओं की बैठक हो रही है. ये बैठक सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच होने वाली मुलाकात के पहले हो रही है.

image credit-getty

इसी बीच एनसीपी के प्रवक्ता ने भी बड़ा बयान दिया है कहा कि अगर शिवसेना कहती है तो कि उनका मुख्यमंत्री बनेगा तो ये बिल्कुल मुमकिन है. हालांकि उन्होंने कहा कि शिवसेना इस मामले में अपनी भूमिका को स्पष्ट करे, तो हमारी भूमिका क्या रहेगी, हम भी उसको स्पष्ट कर देंगे.

सामना में लिखा गया है कि अगर शिवसेना के बगैर बहुमत प्राप्त होता है तो आप सरकार बना लीजिए, और मुख्यमंत्री बन जाईये. ये बात उद्धव ठाकरे ने सीधे तौर पर कही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here