संजय मिश्रा ने छोटे और बड़े पर्दे पर खूब नाम कमाया है. फ़िल्मों में उनके सपोर्टिंग रोल अधिक रहे हैं, लेकिन अपनी अभिनय प्रतिभा से हर किरदार में उन्होंने जान फूंक दी. यूँ तो संजय मिश्रा को ज़्यादातर उनके कॉमेडी किरदारों के लिए जाना जाता है. पर कई फ़िल्मों में उन्होंने गम्भीर किरदार भी बड़ी संजीदगी के साथ निभाए हैं. संजय मिश्रा अपने अब तक के करियर में 150 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्तूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ. उनके पिता शम्भूनाथ मिश्रा पेशे से जर्नलिस्ट थे. संजय जब 9 साल के थे तो उनकी फ़ैमिली वाराणसी शिफ़्ट हो गयी. उन्होंने अपनी शिक्षा वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कैम्पस से की है.

इसके बाद उन्होंने बैचलर डिग्री 1989 में पूरी करने के बाद 1991 में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में ऐक्टिंग कोर्स किया. इसके बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा. फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने वाले संजय मिश्रा ने अच्छी ख़ासी दौलत बनाई लेकिन ज़मीन से जुड़े रहे. वह आज भी बेहद साधारण जीवन अपने परिवार के साथ जीते हैं.

संजय मिश्रा ने ऐक्टिंग की शुरुआत छोटे पर्दे से की और फिर फ़िल्मों का रुख़ किया. संजय ‘दिल से, बंटी और बबली, अपना सपना मनी मनी, आँखों देखी, फ़ंस गए रे ओबामा, मिस टनकपुर हाज़िर हो, आँखों देखी, प्रेम रटन धन पायो, मेरठिया गैंगस्टर्स, दम लगाके हाइश, मसान और कामयाब जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में आयी वध फ़िल्म में वह मेन रोल में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here