महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही कश्मकश अभी भी दूर नहीं हो पाई है, राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया है लेकिन अभी भी सभी पार्टियां जोड़-तोड़ की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि पार्टिय़ों के बीच चल रहा मंथन किस समय खत्म होगा, इसकी कोई समयसीमा नहीं है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी तीनों मिलकर सरकार बनाने के लिए राजी हो गए हैं. उधर शिवसेना और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक बार फिर से बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं कमस खाकर कहता हूं कि बाला साहेब के कमरे में बीजेपी ने 50-50 का वादा किया था, लेकिन बीजेपी अब अपने ही वादे को झुठला रही है.

जब इस वादे को किया गया था उस समय अमित शाह भी कमरे में मौजूद थे. रम बाला साहब की कसम खाते हैं हम झूठ नहीं बोलेंगे. राउत ने कहा कि हम झूठ का सहारा लेकर कोई बात नहीं करते हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि अब हारना और ड़रना मना है, हार उस समय हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जबह ठान लिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here