Image credit- ANI

बड़ी मशहूर कहावत है कि दोस्त जब दुश्मन बन जाता है तो वो स्थिती बहुत खतरनाक होती है क्योंकि वो आपकी कमजोरी और ताकत दोनों से बखूबी वाकिफ होता है. कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र की सियासत में. महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच 30 साल पुरानी दोस्ती अब दुश्मनी में बदलती दिखाई दे रही है.

इस दुश्मनी का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ सकता है. इसके संकेत भी दिखाई देने लगे हैं. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद अब शिवसेना बीजेपी को सबक सिखाने के लिए पड़ोसी राज्य गोवा की राजनीति में उलटफेर के संकेत दे रही है.

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने आज कहा कि हम देश में एक गैर भाजपा राजनीतिक मोर्चा बनाना चाहते हैं. ये देशभर में होगा, महाराष्ट्र के बाद हम गोवा और अन्य राज्यों में भी जाएंगे. ये देशभर में होगा.

इसके बाद उन्होंने कहा कि हम गोवा में गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन कर रहे हैं. जल्द ही वहां एक नया राजनीतिक मोर्चा आकार लेगा. वहां भी ठीक वैसे ही होगा जैसे महाराष्ट्र में हुआ है. जल्द ही आपको गोवा में एक चमत्कार दिखाई देगा.

राउत के इस बयान के से ये साफ हो गया है कि अब गोवा में शिवसेना बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. संजय राउत और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री विजई सरदेसाई एक साथ दिखाई दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here